महनार: गंगा दियारा में अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई, कई भट्ठियाँ नष्ट
महनार थाना क्षेत्र के गंगा दियारा इलाके में अवैध देशी शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। एसडीपीओ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में डॉग स्क्वॉड और ड्रोन की मदद से कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।कार्रवाई में महनार थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह, अर्धसैनिक बल के जवान, डॉग स्क्वॉड टीम और ड्रोन यूनिट शामिल रही।