अटरू: पिपलोद में नलकूप से मोटर निकालते समय करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
Atru, Baran | Oct 13, 2025 अटरू थाना क्षेत्र के पिपलोद में एक खेत के नलकूप से मोटर निकालते हुए हुए मशीन ऑपरेटर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार देवेन्द्र धाकड़ पुत्र रामलाल उम्र 33 वर्ष पिपलोद खेत मे नलकूप से मोटर निकाल रहा था।वहीं 11केवी लाईन ऊपर से गुजर रही थी।अचानक लाइन से छू जाने पर युवक करंट की चपेट में आ गया।बाराँ ले गए जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।