हटा: हटा मंडी खाद गोदाम में आज दूसरे दिन भी टोकन वाले किसानों को खाद वितरण, हटा एसडीएम भी मौजूद रहे
Hatta, Damoh | Oct 18, 2025 हटा कृषि उपज मंडी स्थित खाद गोदाम से किसानों को खाद वितरण का क्रम जारी है आज शनिवार सुबह से पूर्व में जारी टोकन संख्या 600 से 1400 तक नंबर वाली टोकन के किसानों को क्रम अनुसार खाद वितरण किया जा रहा है,आज शनिवार सुबह 9 बजे हटा sdm राकेश मरकाम खाद गोदाम पँहुचे और वितरण व्यवस्था का जायजा लिया ,sdm ने नायब तहसीलदार शिवराम चढार और अमले को निर्देश दिए