हसनपुर: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, रात के अंधेरे में धड़ल्ले से चल रहा बालू रेत का खनन
कोतवाली क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, जहां रात के अंधेरे में बालू रेत का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह अवैध कारोबार खनन विभाग और स्थानीय पुलिस की कथित मिलीभगत से फल-फूल रहा है। हाल ही में, इस अवैध गतिविधि से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी चकोरी का बताया।