उदयनगर: विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति सिंदूर यात्रा एवं दुर्गा वाहिनी शक्ति यात्रा निकाली गई
विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रांत प्रखंड खातेगांव द्वारा बुधवार दोपहर 4 बजे दुर्गा वाहिनी शक्ति यात्रा एवं मातृशक्ति सिंदूर यात्रा का आयोजन हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यात्रा में क्षमा साहू ने ध्वज पकड़कर पूरे उत्साह के साथ नेतृत्व किया।