आगर: घुरासिया गांव में 13 वर्षीय नाबालिग की मौत, आगर पुलिस जांच में जुटी
आगर जिले के थाना कानड़ के घुरासिया गांव में एक नाबालिग बच्चे की,दिनांक शनिवार को सिर पर आई किसी अज्ञात चोट के कारण उसकी मौत हो गई थी इस मामले में आज सोमवार शाम 4 बजे एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि बच्चे का पोस्टमार्टम हो चुका है और बच्चे की डेड बॉडी अभी उज्जैन गांव ले आए हैं हम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।