हिरणपुर: डीसी ने अबुआ आवास के लाभार्थियों को कराया गृह प्रवेश
Hiranpur, Pakur | Sep 29, 2025 उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार को 3 बजे हिरणपुर प्रखड़ के सुंदरपुर में अबुआ आवास के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। इस दौरान उप विकास आयुक्त महेश प्रसाद संथालिया भी उपस्थित थे। कर्मयोगी योजना के तहत डीसी ने लाभुकों को डमी चाबी सौपा। इसके बाद डीसी सभी दुर्गा पूजा पंडाल में जाकर देवी माँ की आशीर्वाद लिया व पंडा