मऊरानीपुर: अग्रसेन तिराहे पर यातायात पुलिस ने की चेकिंग, नाबालिगों के वाहन चलाने पर की कार्रवाई
मऊरानीपुर में यातायात पुलिस ने गुरुवार की सुबह 10 बजे एंटी रोमियो टीम और शिवगंज चौकी प्रभारी के साथ अग्रसेन तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई नाबालिग बच्चे बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के बाइक चलाते हुए पकड़े गए।जांच के दौरान एक ई-रिक्शा पर करीब 10 बच्चे बैठे मिले, जबकि ई-रिक्शा का चालक भी खुद एक स्कूली छात्र था,जिसको सीज किया गया।