मुंगावली: देवपुर चक्क, अचलगढ़ से 22 वर्षीय युवक लापता, सेहराई पुलिस ने मामला दर्ज किया
सेहराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवपुर चक्क, अचलगढ़ से एक 22 वर्षीय युवक के लापता होने का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार अचलगढ़ निवासी राजदीप सिंह उम्र 25 वर्ष ने गुरुवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि देवपुर चक्क, अचलगढ़ से उसका भाई जशपाल सिंह उम्र 22 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चला गया है ।