लहार: एसडीएम विजय यादव ने शराब दुकान का किया निरीक्षण, नियम विरुद्ध अहाता सील
Lahar, Bhind | Oct 21, 2025 लहार के आलमपुर में कंपोजिट शराब की दुकान पर एसडीएम विजय यादव ने आज मंगलवार दोपहर 3 बजे औचक निरीक्षण कर नियम विरुद्ध चल रहे अहाते को सील करवाया इसके साथ ही शराब की दुकान पर तमाम खामियां मिली जैसे रेट सूची न होना एवं लाइसेंस का प्रदर्शित न करना इन अनिमितताओं के चलते एसडीएम विजय यादव ने ठेकेदार के खिलाफ अधीनस्थ अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए है