कैराना: कैराना के पावटीकलां गांव में घर में चोरी की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, चोरी का सामान बरामद
Kairana, Shamli | Oct 16, 2025 गांव पावटीकलां निवासी रामपाल ने गत 21 सितंबर को कैराना कोतवाली में तहरीर दी थी। आरोप था कि गांव के ही आशु उर्फ लेमन व उसके साथियों ने उसके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। गुरुवार शाम करीब चार बजे पुलिस ने बताया कि घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आशु उर्फ लेमन व साबिर शामिल हैं।