सुठालिया: 3 दिन से लापता पूर्व मंडी अध्यक्ष इंदरसिंह सौंधिया भोपाल में सकुशल मिले, सुठालिया पुलिस लेकर आई
सुठालिया क्षेत्र के हासरोद निवासी पूर्व मंडी अध्यक्ष इंदर सिंह सोंधिया बीते तीन दिनों से लापता थे उनकी गुमशुदगी की दर्ज की गई थी सूचना के बाद पुलिस ने उन्हें भोपाल में दस्तयाब किया । पुलिस ने उन्हें स कुशल लेकर आई है। थाना प्रभारी प्रवीण जाट ने गुरुवार शाम 5:00 बजे बताया की मानसिक तनाव के कारण घर से निकल गए थे, फिलहाल गुम होने की वजह नहीं बताई।