रफीगंज: पचार में PNB CSP संचालक से बंदूक के नोक पर चार अपराधियों ने लूटे ₹3.80 लाख और एक लैपटॉप, एक कारतूस बरामद
रफीगंज के पचार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक से चार अपराधियों ने बंदूक के नोक पर 3लाख 80हजार रूपए एवं एक लैपटॉप का लूट का अंजाम दिया। इस संदर्भ में सीएसपी संचालक ढोसिला खुर्द के अंबिका प्रसाद के पुत्र राजू रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह करीब 9:30 में जब मैं अपने सीएसपी सेंटर पर आया । और लुट की अंजाम दिया।