बुधवार को शाम सात बजे मिली जानकारी के अनुसार जनपद में 'सहकार से समृद्धि' अभियान के तहत सहकारिता आंदोलन को मजबूती देते हुए 18 नई एम-पैक्स (M-PACS) का गठन पूर्ण कर लिया गया है। इसी क्रम में बिलासपुर विकास खंड की कोठा जागीर और मानपुर औझा समितियों में उर्वरक वितरण का औपचारिक शुभारंभ किया गया।