दतिया नगर: हिंदू एकता और गौ सेवा के लिए दतिया के युवा की दंडवत यात्रा, नेता को चुनौती, यात्रा रोककर दिखाएं
हिन्दू एकता और गौ सेवा के संकल्प के साथ दतिया के युवा भूप सिंह यादव ने दतिया से बागेश्वर धाम तक की दंडवत यात्रा का शुभारंभ किया है। यह यात्रा बुधवार को श्री पीतांबरा पीठ मंदिर से प्रारंभ हुई, जिसकी जानकारी गुरुवार सुबह 10 बजे प्राप्त हुई।भूप सिंह यादव ने बताया कि वे पूर्व में भी हिंदू एकता, गौ सुरक्षा और धर्म रक्षा के लिए पैदल, साइकिल और दंडवत यात्राएं कर