किच्छा: किच्छा के सिरौली में घर के बाहर खड़ा पिकअप वाहन हुआ चोरी
पुलभट्टा अंतर्गत सिरोली में घर के बाहर खड़ा वाहन चोरी हो गया। वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिरासत पुत्र शौकत निवासी वार्ड 18 सिरौलीकला पुलभट्टा ने पुलभट्टा तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसने रोजाना की तरह अपना बोलेरो पिकअप वाहन रात के समय घर से कुछ ही दूरी पर पहिए में जंजीर का लॉक लगा कर खड़ा किया था।