बड़गांव: ट्रांसपोर्ट नगर में UDA की कार्रवाई पर भड़की महिला कांग्रेस, कहा- “जनता के आशियानों पर बीजेपी सरकार का बुलडोज़र तांडव”
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष शांता प्रिंस ने ट्रांसपोर्ट नगर, सेक्टर-14 में UDA द्वारा बिना अग्रिम सूचना के घर तोड़ने की कार्रवाई को अमानवीय बताया। उन्होंने कहा कि 35 साल से रह रहे लोगों के घर और सामान एक झटके में उजाड़ दिए गए। सरकार पर निर्दयता और प्रशासनिक लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।