दावथ: दावथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
Dawath, Rohtas | Oct 13, 2025 दावथ पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी और दो वारंटी सहित तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। 04 बजे थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि कांड सं 212/25 में बाभनौल निवासी लालबिहारी सिंह को गिरफ्तार किया गया जबकि न्यायालय के दो वारंटी योगिनी निवासी सोनू पांडे और रमण पांडे को गिरफ्तार कर तीनों के विरूद्ध आवश्यक कारवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया