पकड़ी दयाल: पकड़ीदयाल के सपही देवी के सामने बूढ़ीगंडक नदी में उपलाता हुआ शव को पुलिस ने किया बरामद, पहचान की गई
पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सपही देवी के सामने बूढ़ीगंडक नदी में उपलाता हुआ एक महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया। शव की पहचान नगर पंचायत के देवानी बारी वार्ड 2 के राजेश सहनी की पत्नी बबीता कुमारी के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत वार्ड नं 2 देवानी बारी निवासी राजेश सहनी एवं पत्नी बबिता देवी के बीच आपसी विवाद हुई थी।