कटनी नगर: कटनी: निगम आयुक्त ने ज़िलेवासियों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने और पर्व पर बढ़ावा देने की अपील की
दीपावली पर्व पर स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने और इन्हें इस्तेमाल करने की अपील नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार ने की नगर और जिले वासियों से की पारंपरिक सामग्री जिसमे मिट्टी के दिये बर्तन खिलौने सहित साज-सज्ज़ा की सामग्री का व्यवसाय स्थास्नीय लोग बाजार में कर रहे उन्हें बढ़ावा दे। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त द्वारा आज शनिवार दोपहर 2:30 पर जानकारी दी गई।