गनोड़ा तहसील के अंतर्गत मोटागांव थाना क्षेत्र के मंडेलापाड़ा गांव मे अवैध शराब परिवहन को लेकर मोटागांव थाना पुलिस ने कार्रवाई की हे। गुरुवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार मोटागांव थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन को लेकर शंकरलाल पिता गौतमलाल निवासी सगोली पिता गौतमलाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की हे।