करेरा: करैरा थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी फरार आरोपी को देशी कट्टा और बंदूक के साथ किया गिरफ्तार
करैरा पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपए के इनामी फरार आरोपी गुड्डू उर्फ नहार सिंह गौतम (23) नि ग्राम हिनोतिया थाना सोनागिर जिला दतिया हाल नि.ग्राम लालपुर थाना करैरा को गिरफ्तार किया आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक 315 बोर की बंदूक बरामद की है आरोपी पर दतिया,शिवपुरी,ग्वालियर व करैरा में 15 आपराधिक मामले दर्ज है