ऊना: ऊना में शिक्षा विभाग में हंगामा, महिला कर्मचारी ने अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला
ऊना शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के अधीक्षक पवन कुमार पर महिला कर्मचारी ने जातिसूचक शब्द कहने, हाथ उठाने और परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि रंजिश के चलते उसकी ट्रांसफर भी कर दी गई। मामले पर महासभा ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की मांग की है। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।