बुरहानपुर: किसान रैली में कलेक्टर कार्यालय का गेट तोड़ने वाले कांग्रेस नेता समेत 80 किसानों पर एफआईआर
बुरहानपुर शहर में निकली किसानों की रैली के दौरान कलेक्टर कार्यालय में घुसकर पुलिस से धक्का-मुक्की और कांच का गेट तोड़ने वाले कांग्रेस नेता सहित 80 किसानों पर लालबाग पुलिस ने केस दर्ज किया है। लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन ने बताया कि गुरुवार को शहर में एसडीएम की अनुमति से किसानों के रैली निकाली गई थी।कलेक्टर कार्यालय का गेट तोड़ने पर यह कारवाई की गई।