ग्वालियर में अंबेडकर विरोध से जुड़े मामले में जेल भेजे गए बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा को बुधवार शाम करीब 7 बजे केंद्रीय कारागार से रिहा किया गया। जेल से बाहर आते ही अनिल मिश्रा ने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया और इसे अपर कोर्ट में चुनौती देने की बात कही।