काराकाट: काराकाट के जयश्री गांव में युवक की मौत, यात्री शेड में मिला शव, सर्पदंश की आशंका
काराकाट थाना क्षेत्र के ग्राम जयश्री में एक 19 वर्षीय युवक अंशु कुमार का शव यात्री शेड में मिला है। स्वर्गीय दिनेश मिश्रा के पुत्र अंशु का शव बिक्रमगंज-डिहरी मुख्य मार्ग स्थित यात्री शेड में सुबह 6 बजे पाया गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार, अंशु कुमार एक गरीब परिवार से था।