अमनौर: अमनौर के विशुनपुर पीपराही में मंत्री द्वारा पीसीसी सड़क का शिलान्यास
Amnour, Saran | Sep 25, 2025 अमनौर के विशुनपुर पीपराही में निर्माण होने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास बिहार सरकार के आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटु ने समारोह पूर्वक किया । इस दौरान उन्होंने गुरुवार की दोपहर बारह बजे बताया कि इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों के समस्या दूर होगी और यह सड़क ग्रामीणों के जरुरत अनुसार उपयुक्त है।