हसनपुर: शौचालय की किस्त में सेंधमारी का खेल, ग्राम प्रधान पर ₹3000 हड़पने का आरोप
उत्तर प्रदेश सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना को जमीनी स्तर पर पलीता लगाया जा रहा है। ताजा मामला विकासखंड गंगेश्वरी के गांव चचौरा का मामला है, जहाँ एक महिला लाभार्थी ने ग्राम प्रधान पर शौचालय की पहली किस्त में से आधे पैसे दलाली के रूप में हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव चचौरा निवासी चन्द्रमुखी पत्नी चन्द्रभान ने उच्चाधिकारियों।