बिजनौर: मंडावर के मोहल्ला फराशटोली में छत से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आए बुजुर्ग व्यक्ति झुलसे
Bijnor, Bijnor | Oct 21, 2025 बिजनौर में मंगलवार को सुबह करीब 9:00 बजे मंडावर कस्बे के मोहल्ला फराशटोली में छत की सफाई करते समय एक व्यक्ति छत से गुजर रही लाइन की चपेट में आ गया। विद्युत लाइन की चपेट में आने से नजर बैग नाम के व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए ऊसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया आनंन फानन में परिजनों द्वारा नजर बैग को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उपचार जारी है।