आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद पीरो में कुछ स्थानों पर राजनीतिक दलों के द्वारा खुलेआम नियमों की अनदेखी की जा रही है। ताजा मामला आरा–सासाराम स्टेट हाईवे का है। जहां तिलाठ मोड़ से गाटर पुल तक दोनों ओर लगे बिजली के पोलों पर भाजपा के कमल निशान वाले झंडे टंगे देखे गए। जिसका विडिओ रविवार की शाम 5बजे के करीब सामने आया है।