रायपुर कर्चुलियान: रीवा: सराफा व्यापारी रहें सावधान, महिलाओं का गैंग सक्रिय, ग्राहक बनकर उड़ाए जेवर, रायपुर कर्चुलियान थाने में केस दर्ज
सराफा व्यापारी हो जाए अलर्ट। महिलाओं की गैंग ने एक बार फिर दी दस्तक। कोस्टा में व्यापारी को बनाया शिकार। सराफा व्यापारी एक बार फिर अलर्ट हो जाए। शहर में महिलाओं की गैंग ने दस्तक दी है। जिनके द्वारा सराफा दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। एक बार फिर व्यापारी महिलाओं की गैंग का शिकार हुए हैं। जहां दुकान से जेवर लेकर महिलाएं चंपत हो गई। घटना रायपुर करुलियान था