डीग: डीग ब्लॉक के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अऊ में बड़ा हादसा टला, प्रिंसिपल व स्टाफ की सतर्कता से जनहानि टली
Deeg, Bharatpur | Oct 27, 2025 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, अऊ में सोमवार को स्कूल स्टाफ की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। घटना स्कूल समय की है, जब विद्यालय के बरामदे के गेट की सरदल अचानक खिसक गई। संयोगवश उसी समय स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल रिंकी कुमारी की नजर उस पर पड़ी।