पश्चिम चंपारण जिले में पुलिस ने एक बार फिर अपराध और शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। आज 3 नवंबर, सोमवार दोपहर करीब 1 बजे बेतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के भीतर विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग-अलग कांडों में नामजद 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।