सोनारायठाढ़ी: झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय सोनारायठाड़ी में अभिभावक शिक्षक मीटिंग का आयोजन, शैक्षणिक सुधार पर जोर
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय सोनागाथाडी में अभिभावक शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों से बच्चियों को निरंतर विद्यालय भेजने अनावश्यक घर में नहीं रहने देने त्यौहार व अन्य बहाना कर पढ़ाई को किसी भी परिस्थिति में डिस्टर्ब नहीं करने की अपील की गई। इसके साथ ही विद्यालय विकास को लेकर विचार विमर्श एवं अभिभावकों का राय लिया गया।