सगमा: सगमा कुशवाहा टोला के ग्रामीणों का आक्रोश आज़ादी के 78साल बाद भी नहीं बनी पुलिया, नेताओं के वादे निकले खोखले #jansasmiya
Sagma, Garhwa | Oct 10, 2025 सगमा प्रखंड अंतर्गत घघरी पंचायत के चैनपुर गांव स्थित कुशवाहा टोला में शनिवार 3 बजे ग्रामीण आज़ादी के 78 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। इस टोला के लोगों को आज तक पक्की पुलिया नसीब नहीं हो सकी है। दुधवा नदी पर पुल के अभाव में हर दिन ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर बांस-बली और लकड़ी की अस्थायी पुलिया से नदी पार करनी पड़ती है, जिससे उनमें नेताओं के प्र