अशोक नगर: कजराई गांव में 22 वर्षीय नवविवाहित की बीमारी से मौत, संदेहास्पद मानकर कराया पोस्टमार्टम
अशोकनगर के कजराई गांव की 22 वर्षीय नवविवाहित रेखा आदिवासी की रविवार को बीमारी के कारण मौत हो गई। परिजन उसे मृत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मौत को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी। परिवार के सदस्य शव को घर ले जाने लगे। इसी दौरान अस्पताल चौकी पुलिस को सूचना मिली और उन्होंने अस्पताल गेट के बाहर चौराहे पर परिजनों को रोका।