संभल: बहजोई के पास NPK खाद की कालाबाजारी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा, मौके पर पहुंचे ADO ने जांच पड़ताल शुरू की
आज शुक्रवार के दिन करीब 2:00 बजे संभल में NPK खाद की काला बाजारी जोरो पर, किसान खाद के लिए परेशान मुनाफा खोर मालामाल, काला बाजारी का खाद किसानों ने पकड़ा, ट्रक चालक और लेबर ट्रक छोड़ भागे, डीएम संभल ने एडिशनल ADO को मौके पर भेजा, कोई भी कागज नहीं दिखाने पर गाड़ी को किया गया जप्त, विचोलियो की बजह से नहीं मिल पाती किसानों को समय से खाद न मिलने से किसान परेशान