राजापुर: राजापुर के छीबों निवासी व्यक्ति ने सहारा बीमा एजेंट पर ₹100000 फसाने का आरोप लगाया, शिकायत लेकर DM कार्यालय पहुंचा
राजापुर के छीबो गांव निवासी लल्लू वर्मा ने गांव के ही बीमा एजेंट मनोज के भाई विनोद केसरवानी पर उसे गुमराह कर उसके ₹100000 बीमा कंपनी में फंसाने का आरोप लगाया है। और आज शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे मामले की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा है। पीड़ित ने बताया कि उसने मामले की शिकायत राजापुर थाने में की थी ,पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।