सहावर: रामपुर गांव में भाजपा नेता के डर से दलित और पिछड़े गांव से पलायन करने को मजबूर, पेंट से दीवारों पर लिखा
जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के रामपुर गांव में पलायन करने को लेकर दलित और पिछड़ों ने अपने घर की दीवारो पर पेंट से लिखा है कि उनके गांव में विकास नहीं हुआ है,व एक भाजपा नेता घर का पानी नाली में नहीं निकलने देते जिससे वह परेशान हैं और गांव से पलायन करने को मजबूर हैं मामला आज बुधवार करीब 4 बजे का बताया जा रहा है ।