मुज़फ्फरनगर: रोनी हरजीपुर में तेंदुआ दिखने से लोगों में मचा हड़कंप, भय का माहौल
मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में एक तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। यह घटना रोनी हरजीपुर और बिरालसी गांवों के बीच नसीब सिंह के सरसों के खेत की है जहां पर तेंदुए को शुक्रवार की देर रात बैठा देखा गया