चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ शहर में नगर परिषद ने पांच दिवसीय पर्व के लिए मंदिरों में की विशेष विद्युत सजावट, भक्तों की रही भीड़
चित्तौड़गढ़ में आज श्री राम मंदिर हनुमान मंदिर लक्ष्मी माता मंदिर पर हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर देश प्रदेश में खुशी की कामना की है। मंदिरों में विशेष विद्युत सजावट की गई तो वही विशेष पूजा अर्चना भी कीगई। पूरे शहर को नगर परिषद की ओर से आकर्षित करने वाली विद्युत सजावट से सजाया गया है।