धमतरी: डुबान संघर्ष समिति और युवा बेरोजगार संघ के लोग नौकरी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे
डुबान संघर्ष समिति युवा बेरोजगार संघ धमतरी ने बताया कि गंगरेल, सोंढूर, दुधावा और मॉडल मलसिल्ली बांध के डुबान प्रभावित परिवार के पढ़े लिखे बेरोजगार युवा सालों से नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। बताया कि धमतरी जिले में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत विभिन्न पद रिक्त है। जिसमें योग्यता के अनुसार नौकरी देने की मांग उनके द्वारा की जा रही है।