घोड़ासहन: घोड़ासहन पुलिस ने 952 बोतल नेपाली शराब को किया ज़ब्त
घोड़ासहन पुलिस ने 952 बोतल नेपाली शराब को किया जब्त, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के गोल चौक एवं लोखन चौक के पास से शराब को जब्त किया गया है, जबकि पुलिस को देखकर शराब तस्कर भागने में सफल रहा है।