नोहर: नोहर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान विशुपाल आर्य का निधन, विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने जताया शोक
नोहर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान विशुपाल आर्य का हुआ निधन विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया मिली जानकारी के अनुसार उनका निधन हैदराबाद में हुआ है वही उनके निधन के चलते पंचायत समिति की होने वाली मंगलवार को साधारण सभा की बैठक स्थगित कर दी गई है विशुपाल आर्य पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य के सुपुत्र थे।