ढीमरखेड़ा: ढीमरखेड़ा: सेना के जवान पर जानलेवा हमला करने वाले चार दोषियों को न्यायालय का कड़ा फैसला
ढीमरखेड़ा के मुरवारी गांव में मिट्टी खोदने के विवाद से शुरू हुआ था मामला न्यायालय ने13अक्टूबर2025को सुनाया फैसला प्रत्येक दोषी पर ₹2000का अर्थदंड भी लगाया कटनी न्यायालय ने एक लंबे समय से चल रहे चर्चित प्रकरण में न्याय का ऐतिहासिक निर्णय सुनाते हुए भारतीय सेना के जवान पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को 5 वर्ष के सश्रम कारावास और अर्थदंड से दंडित किया