धरम राज साहू वार्ड 19 मोंगरा दफाई दल्ली राजहरा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बेटे ऋषभ साहू का एक्सीडेंट हो गया है शहीद अस्पताल में भर्ती हैCG 24 J 9675 के चालक प्रदीप साहू द्वारा अपने मोटर सायकल को तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्सीडेंट करने से हुई है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हु।