धनोरा: मंदिर कोषाध्यक्ष ने सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से कहा- हम भी गोंड हैं, फिर भी हमारी नहीं सुनी
Dhanora, Seoni | Oct 10, 2025 धनोरा नगर से आदिवासी समुदाय के शक्तिपीठ स्थल करिया पहाड़ी नामक स्थान पर रोड निर्माण न होने से नाराज मंदिर के कोषाध्यक्ष ने कहा कि सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी गोंड है और हम भी गोंड है इसके बावजूद उन्होंने हमारा आवेदन देखा तक नहीं और ना ही तो रोड बनवा रहे हैं अगर वह चाहते तो हमारे देव स्थल तक रोड बन जाती।