भादरा: मोटरसाइकिल सवार युवक से युवती के पास से हैराइन चिट्टा बरामद, दोनों गिरफ्तार
गोगामेड़ी पुलिस ने रामगढ़-बरवाली मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान अनिल खान व शहनाज बानो निवासी रामगढ़ से 6.35 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया। दोनों बिना नंबर की बाइक पर थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 में मुकदमा दर्ज कर चिट्टा, बाइक व मोबाइल जब्त किए। आरोपियों ने बताया कि वे नशा कालू पठान नोहर से लाते हैं।