बेतालघाट: शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में युवाओं के भविष्य निर्माण में सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रतियोगिता हुई
शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में हिंदी विभाग की ओर से गुरुवार को ‘युवाओं के भविष्य निर्माण में सोशल मीडिया की भूमिका’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छाया पंत, रजनी, कोमल, बबीता करगेती और सुनील ने विषय पर पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए।