अरियरी: जंगली बीघा गांव में करंट लगने से पति-पत्नी की हुई मौत, गांव में छाया मातम
जंगली बीघा गांव में बृहस्पतिवार की रात करंट लगने से पति-पत्नी की मौत, गांव में छाया मातम। गौरतलब है कि जंगलीबीघा गांव में एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दोनों धान के खेत में पटवन (सिंचाई) कर रहे थे। मृतकों की पहचान नुनूलाल चौहान और उनकी पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है।कसार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि